श्रीमती संपतिया उइके, भाजपा की ओर से मण्डला विधानसभा की सबसे पहले महिला विधायक के रूप में निर्वाचित हुई, इससे पहले भाजपा की तरफ से मंडला विधानसभा में आज तक कोई महिला विधायक चयनित नही हुई है, ये पहली बार है की कोई महिला भाजपा की ओर से विधायक बनी हैं,
चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी परिणाम जारी करते ही बीजीपी कार्य कर्ताओ के चहरे में जीत की खुशी अलग ही झलक पड़ रही थी,
उसी खुशी को बरकरार रखते हुए, दूसरे दिवस भी भाजपा की ओर से विजय रैली निकाली गईं
जिसको देखने के लिए भीड़ आ खड़ी हुई...
रिपोर्ट फ्रॉम सी.एल.यू. से....✒️✒️